आॅफिस तक जाने के लिए वकीलों को मिलेंगे पास: एसोसिएशन की तरफ जो नाम आएंगे उनके पास बनेंगे
कलेक्टर ने जारी किए आदेश, ग्रामीण और शहर मेें पास बनाने के लिए तय किए गए अधिकारी

जबलपुर, यशभारत। अधिवक्ताओं को कार्यालय तक आने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ जिन अधिवक्ताओं के नाम आएंगे उनके पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए नगरीय सीमा के लिए डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति को तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। इनके द्वारा ही पास जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जनहित याचिका स्टेट बार कौंसिल के सदस्य एवं बार काउंसिल आॅफ इंडिया के पूर्व सदस्य सुनील गुप्ता की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का आदेश बिना सोचे समझे जारी किया गया है। इस आदेश में न्यायपालिका के महत्वपूर्ण अंग वकीलों और उनके स्टाफ के हितों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। अधिवक्ता सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता ने तर्क दिया अर्जेंट मामलों की फाइलिंग या सुनवाई के लिए लॉकडाउन के दौरान आने-जाने वाले वकीलों और उनके स्टाफ पर जुमार्ना और अन्य कार्रवाई की जा रही है। इसके कारण वकीलों को उनके कार्यालय का संचालन करना मुश्किल हो रहा है।