जबलपुरमध्य प्रदेश

आस्था का सैलाब : सूर्यकुण्ड धाम में मनाया गया नर्मदा जन्मोत्सव 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला, यश भारत l मां नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान नर्मदा घाटों में आस्था का सैलाब देखा गया सभी घाटों में लोगों ने श्रद्धा के साथ पहुंचकर मां का भजन और पूजन किया वहीं भंडारों का क्रम अनवरत जारी रहा l 19 फरवरी को पूर्णाहुति, कन्याओं का प्रीतिभोज एवं महाप्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापनस ंचालक समिति सूर्यकुण्ड धाम श्री हनुमान मंदिर सकवाड में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

IMG 20240217 WA0011

यहां प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री श्री 1008 परम श्रद्धेय प्रणेता ब्रम्हलीन श्री भारती महाराज जी द्वारा प्रशस्त माँ नर्मदा जयंती समारोड एवं माँ नर्मदा जन्मोत्सव पावनी मां रेवा के दक्षिण तट स्थित मंडला से पूर्व पर श्री सूर्यकुण्ड धाम सकवाड के श्री हनुमान मंदिर प्रागंण में आयोजित किया गया है।

 

यह कार्यक्रम माघ कृष्ण मौनी अमावस्या दिनांक 9 फरवरी शुक्रवार से आरंभ हुआ है जो कि माघ शुक्ल दशमी 19 फरवरी सोमवार को समाप्त होगा।09 फरवरी से श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ एवं अखंड दीप पं विजय कुमार जी चौबे घुघरी वाले के द्वारा श्री नर्मदा पुराण का मूलपाठ सुबह 8 से 11 बजे तक प्रवचन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।

 

वहीं आज माँ नर्मदा जन्मोत्सव एवं नर्मदा पूजन किया जाएगा। वहीं 19 फरवरी को पूर्णाहुति कन्याओं का प्रीतिभोज एवं महाप्रसादी वितरण के साथ समापन होगा।कार्यक्रम में संजीव कुमार अग्रिहोत्री, संरक्षक भीष्म द्विवेदी, संरक्षक आकाश दीक्षित, अध्यक्ष मुरलीधर पंडा सर्वकार एवं संचालन समिति के सभी सदस्य श्री सूर्यकुण्ड धाम हनुमान मंदिर सवाह ने धर्मप्रेमियों से पहुंचने की अपील की है। यहां पर प्रति दिन यम्डमुहूर्त आरती प्रातः 3.45 बजे एवं शयन आरती रात्रि 8.30 बजे की जाती है।

Related Articles

Back to top button