जबलपुरमध्य प्रदेश
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी : आशीष- लाइफ मेडीसिटी अस्पताल के डॉक्टर के साथ 5 गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर एसटीएफ की कार्रवाई

यशभारत, जबलपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन और सरकार के सख्त हिदायत पर भी जीवनरक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है। इसी के तहत एसटीएफ महानिदेशक व्ही महेश्वरी,पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के नेतृत्व में जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की गई। आशीष अस्पताल, लाइफ मेडिसिटी अस्पताल के एक-एक डॉक्टर सहित संस्कारधानी अस्पताल के एक कर्मचारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के पास से 4 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं साथ ही 10 हजार 400 रूपए जप्त किए गए हैं।
ये आरोपी गिरफ्तार हुए
सुधीर सोनी, गंगानगर गढ़ा, राहुल विश्वकर्मा गंगा नगर गढ़ा, राकेश मालवीय (संस्कारधानी अस्पताल कर्मचारी), डॉ. नीरज साहू ( आशीष अस्पताल में कार्यरत), डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर (लाइफ मेडिस्टिी अस्पताल) में कार्यरत है।