आवारा मवेशियों को पकड़ने के दौरान रामपुर में हाॅंका गैंग कर्मचारियों से विवाद

आज एक दिन में 30 पशुओं को पकड़कर पहुॅंचाया गया तिलवारा*
जबलपुर। निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार शहर के आवारा पशुओं को पकड़ने के कार्यो में तेजी आई है। आज एक दिन में नगर निगम फायर आॅफिस के हाॅंका गैंग टीम द्वारा 30 आवारा पशुओं को पकड़कर कैटल वाहन के माध्यम से तिलवारा गौशाला में पहुॅंचाया गया। इस संबंध में फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल ने बताया कि शहर में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के द्वारा सुबह एवं शाम की पालियों मंे विशेष गैंग एवं वाहनों को लगाकर आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे की लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। यह कार्रवाई निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार की जा रही है।
श्री ठाकुर ने बताया कि शहर की साफ सफाई, स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार नगर निगम के फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन विभाग) के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार प्रतिदिन 20 से 25 आवारा पशुओं को पकड़ने तथा उसे गौशाला तथा कांजी हाउस में पहुॅंचाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार आज भी कृषि उपज मंडी, दमोहाना, आई.टी.आई., विजय नगर एवं अन्य क्षेत्रों से 30 आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की गयी। सहायक अधीक्षक श्री पटैल ने बताया कि इन सभी पकड़े गये आवारा पशुओं को तिलवारा गौशाला में अन्य कांजी हाउस में पहुॅंचाया गया।
सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार प्रतिदिन आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आवारा मवेशियों को पकड़ने के दौरान रामपुर क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा व्यवधान भी उत्पन्न किया जाता है और हाॅका गैंग के कर्मचारियों के साथ बाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है। जहाॅं पर तत्काल पहुॅंचकर वातावरण शांत कराया गया और पकड़े गये मवेशियों को तिलवारा गौशाला में भेजने की कार्रवाई की गयी। इस संबंध में श्री पटैल ने बताया कि उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर विवाद करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।