जबलपुरमध्य प्रदेश
आवारा पालतू पशु जैसा ओएफके इस्टेट में घूम रहा तेंदुआ
रात में वेस्ट लेंड में दो शावकों के साथ राहगीर देख कर ठिठके


जबलपुर यशभारत। इन दिनों आयुध निर्माणी खमरिया के अंदर और बाहर इस्टेट एरिया में आम पालतू जानवरों की तरह तेंदुओं का विचरण आम होता जा रहा है।बीती रात वेस्टलैंड इलाके में फिर तेंदुआ देखा गया है।इस्टेट निवासियों के अनुसार विगत कुछ दिनों से तेंदुए का आतंक मचा हुआ है। जिससे की इस्टेट निवासी काफी भयभीत है । ऐसा ही वारदात कल रात खमरिया स्टेट के वेस्ट लैंड में देखने को मिली जहां एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ स्वतंत्र रूप से सड़क में घूमते नजर आए। जिसे कई राहगीरों ने देखा ।तेंदुआ देखने के बाद इस्टेट निवासी काफी भयभीत नजर आ रहे हैं।लेबर यूनियन ने प्रशासन से मांग की है की शीघ्र ही वन विभाग को बुलवाकर तेंदुओं को पकड़वाया जाए जिससे कि भविष्य में कोई हादसा और जानमाल का नुकसान ना हो सके।