जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आरोपी अमित खंपरिया की सुरक्षा में तैनात एएसआई की हार्टअटैक से मौत

जबलपुर, यशभारत। मंडला नैनपुर कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद गिरफ्तार हुए अमित खंपरिया की सुरक्षा में तैनात किए गए एएसआई की मौत हार्ट अटैक हो जाने के बाद हड़कंप मच गया।
सिविल लाइन ए एस आई हरगोविंद पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की मेडिकल अस्पताल में 420 का आरोपी अमित को भर्ती कराया गया था जिसकी सुरक्षा में टाटरी चैकी मंडला मैं पदस्थ एएसआई सोनू लाल के 58 को तैनात किया गया था रात में अचानक सीने में दर्द होने के बाद एएसआई की इलाज के दौरान मौत हो गई सोनू लाल मूलता बालाघाट के निवासी थे उनके यूं अचानक चले जाने से पुलिस विभाग में गम का माहौल है।