आरपीएफ की महिला आरक्षक ने रेलवे क्वॉटर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
दरबाजा तोड़कर निकाला शव

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत रेलवे क्वॉटर में महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में महिला आरक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां मंगलवार की दरमियानी रात महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
मदनमहल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ में पदस्थ आरक्षक गुडिय़ा यादव उम्र 24 वर्ष, पिता राधेश्याम यादव, निवासी रेलवे कॉलोनी मदनमहल, ने गत दिवस अपने क्वॉटर में पंखे में फंदा बनाकर फांसी में झूल गयी। मौके पर पहुंचे अमले ने तत्काल महिला को पंख से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।
परिजनों को दी सूचना
महिला आरक्षक की खबर आग की तरह फैली, जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। हर कोई इस घटना से हैरान है, अभी तक हुई प्रारंभिक जांच में कोई भी तथ्य निकलकर सामने नहीं आए है। घटना की सूचना महिला आरक्षक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी है।
दरबाजा तोड़कर निकाला शव
जानकारी के अनुसार मदनलाल आरपीएफ पोस्ट इस घटना का पता देर रात उस समय लगा जब मृतिका महिला आरक्षक गुडिय़ा यादव के जीजा के भाई ने रात में फ ोन लगाया और फ ोन पर लगातार घंटी जाने के बावजूद भी उसका फ ोन रिसीव नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ जीआरपी एवं मदन महल पुलिस पहुंची , जहां देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है । काफ ी आवाज लगाने के बावजूद भी जब महिला आरक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया तो मामला संदिग्ध लगते ही पुलिस द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया जहां देखा कि महिला आरक्षक फ ांसी के फ ंदे पर झूल रही है। महिला आरक्षक को तत्काल एक निजी हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मूलत: बिहार की थी निवासी
पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरपीएफ ,जीआरपी, एफ एसएल टीम मौके पर पहुंच गई है और स्टॉप के लोगों से इस घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर घटना को विवेचना में लिया है । मृतिका महिला आरक्षक मूलत: बिहार की रहने वाली है । घटना के बाद से महकमे में तरह-तरह की चचार्ओंं का बाजार गर्म है बहरहाल पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच करने में लगी हुई है।