मनोरंजन
आरपार दिखने वाले टॉप में शेफाली जरीवाला की झन्नाटेदार तस्वीरें देख एक बंदा बोला ‘अभी भी 25 की हो’
शेफाली जरीवाला का हॉट एंड किलर लुक

बिग बॉस 13 से घर-घर में फेमस हो चुकीं कांटा लगा गर्ल यानी शेफाली जरीवाला आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी जबरदस्त तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर वह अपनी सिजलिंग पिक्स को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, शेयर्ड तस्वीरों में शेफाली आरपार दिखने वाला टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं।
-
जालीदार टॉप ने बढ़ाई हार्ट बीट
शेफाली ने अपने लिए क्रीम कलर का क्रोचेट टॉप फैब्रिक वाला जालीदार टॉप चुना था, जो फुल स्लीव्स में होने के साथ-साथ आरपार दिखने वाले पैटर्न में था। ऑउटफिट में डीप नेकलाइन बनी थी, जिसके साथ मैचिंग की ब्रालेट एक्ट्रेस ने वेअर की थी।
-
शॉर्ट्स में लगी हॉट
शेफाली जरीवाला का टॉप ही नहीं बल्कि उनके शॉर्ट्स भी रिवीलिंग लुक में थे, जिसमें स्किन शो न हो उसके लिए मैचिंग का इनर जोड़ा गया था। यही नहीं, शॉर्ट्स की हेमलाइन में लेसी डिज़ाइन को उकेरा गया था।