आरडीयू में कर्मचारी संघ चुनाव का ऐलानः 3 जनवरी को नामांकन 18 जनवरी डलेंगे वोट

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर राकेश वाजपेयी ने पूरे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो गया है। इस बार करीब 504 कर्मचारी मतदाता नए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी मेंबर्स को चुनेंगे। वहीं चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। कर्मचारियों के बीच ऐसी चर्चांए हैं कि इस बार वर्तमान अध्यक्ष बंश बहोर पटैल संभवता: मैदान में नहीं उतरेंगे। उनकी जगह पूर्व कर्मचारी नेता के पुत्र को चुनाव लड़वाया जाएगा। वहीं बंश बहोर गुट के विरोधी संजय यादव खेमा भी अध्यक्ष पद को लेकर इस बार बजनदारी के साथ मैदान में कूदने की तैयारी कर रहा है। यही कारण रहा है कि संजय यादव खेमा भी पूरे साल विश्वविद्यालय गतिविधियों में सक्रियता के साथ शामिल रहा।
यह है चुनाव कार्यक्रम
निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत 3 से 5 जनवरी तक नामांकन फार्मो को उम्मीदवार प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 6
जनवरी की दोपहर 2 बजे तक नामांकन फार्मो को जमा करा जा सकेगा। 6 जनवरी को ही नामांकन फार्मो की स्क्रूटनी होगी और सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 7 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। लेकिन नामवापस लेने वाले उम्मीदवार स्वंय लिखित पत्र स्थापना विभाग में निर्धारित समय पर प्रस्तुत करना होगा। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने पर 7 जनवरी की शाम 4
बजे प्रत्याशियों की फाइनल सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना भी होगी।