आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के फिलिंग सेक्शन में भगदड़
जबलपुर।आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के फिलिंग सेक्शन 6 के भवन क्रमांक 638 में मेल्टर मशीन से अचानक जोरदार आवाज आने पर भगदड़ मच गई। भवन में मौजूद कर्मचारी बाहर आ गए। वहीं आनन फानन में दमकल कर्मी और सुरक्षा विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि इसी सेक्शन में पिछले दिनों बारूद पिघलाने के दौरान मेल्टर मशीन में आग भड़क जाने से 6 कर्मचारी झुलस गए थे।जिसमें से नंद किशोर सोनी को एयरलिफ्ट करके मुंबई भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।उक्त घटना की दहशत कर्मचारियों में अभी भी मौजूद है।
प्रबंधन की माने तो मेल्टर मशीन में टेक्निकल कारण से अचानक जोर से आवाज आने लगी थी। जिसके कारण कर्मचारी बिल्डिंग के बाहर आ गए थे। तुरंत ही फायर बिग्रेड अनुभाग एवं सुरक्षा विभाग को जानकारी दी गई। घटना में किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है l
आज से ही तीन सेक्शन में शुरू था रविवार का एक्स्ट्रा ओटी
आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में लंबे समय के बाद फिर रविवार को भी गोला – बारूद तैयार किया जा रहा था। दरअसल पिछले माहों में लगातार पड़े अवकाश और वित्तीय वर्ष 2022-23 के जम्बों टारगेट को देखते हुए प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि रविवार को फिलिंग सेक्शन 3,5 एवं 6 के कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा।