जबलपुरमध्य प्रदेश
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : भारी मात्रा में शराब का जखीरा जप्त , मच गया हड़कंप
ग्वालियर | कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध तथा जहरीली मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण सूचना के आधार पर व्रत भितरवार के चमेली का चक कंजर डेरा क्षेत्र में दबिश दी गई। जिसमें विभिन्न स्थानों की तलाशी लेने पर 60 ली. हाथभट्टी मदिरा तथा 3000 kg गुड़ लाहन बरामद हुआ। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक आमीन खान, रविशंकर यादव, सत्येन्द्र सिंह मीणा, सुचि जैन व शिवा रघुवंशी तथा मुख्य आरक्षको व आरक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।