जबलपुरमध्य प्रदेश

आबकारी विभाग कि दबिश : बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त… पढ़ें पूरी खबर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडलाl कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सुभाष वार्ड में मुखबिर की सूचना पर अवैध मदिरा के संग्रहण करके रखे जाने की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी बल द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई।

 

उक्त कार्यवाही में सुभाष वार्ड में सचिन कछवाहा के घर की विधिवत तलाशी आबकारी बल मण्डला द्वारा ली गई। जिसमें 24 बोतल विदेसी मदिरा मेकडावल्स न.1 व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, एमडी रम, 24 बोतल हंटर बियर, एवं 150 पाव इम्पीरियल ब्लू, गोआ व्हिस्की, मेकडोवल्स न 1 व्हिस्की की जप्ती की गई। जप्त विदेशी मदिरा की मात्रा 60.6 लीटर जप्तशुदा मदिरा धारण क्षमता से अधिक होने के कारण आरोपी एवं मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया। एवं आबकारी एक्ट 1915 की धारा अंतर्गत धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किआ गया। दिनाक 23/02/24 को आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गिरिजा धुर्वे, इंदु उपाध्याय, शैली सैयाम, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक हरेसिंग, भानु पुसाम, आरक्षक रघुनाथ उइके, शकुंतला सैयाम, महेश पटेल, नेतराम, राजेन्द्र खंडेलकर ककोटिया उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button