जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आबकारी भिभाग की बड़ी कार्यवाही : रेट के उल्लंघन को लेकर दी गई दबिश

ग्वालियर । इंदरगंज चोराहे पर संचालित एक शराब की दुकान पर एमएसपी रेट और एमआरपी रेट के उलंघन को लेकर बड़ी कार्यबहीं की गई बही आपको बता दें की शराब दुकान संचालक रॉयल steg की बोतल 1000 की बेच रहा था जबकी इस बोतल की क़ीमत 1075 थी बही देखा जाये तो ये शराब दुकान संचालक एमएसपी रेट का उलंगन कर रहा था जिसकी सूचना आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी को पहुँची जिसके बाद आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी ने अपनी आबकारी दविश टीम को तत्काल मोके पर भेज कर मामले की जाँच कराई और कार्यबाई की गई।