आपसी रंजिश में दुकान संचालक की हत्या : 24 घंटे में ही पुलिस ने किया खुलासा… 2 आरोपी गिरफ्तार
दमोह| दमोह में दुकान संचालक की हत्या के बाद पुलिस ने 24 घंटे में ही दो आरोपियों को दबोच लिया पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है मामले की जांच जारी हैl
श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में 2 आरोपियों को पकड़ा गया हैl
फरियादी प्रियंका दुबे के अनुसार मृतक संदीप दुबे पिता स्वण सुरेश दुबे उम्र 37 साल निवासी किशनगंज हाल पथरिया फाटक रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे तथा उसके 10 मिनिट बाद फिर से बाजार तरफ गए थे। रात्रि करीब 11.30 बजे उनका फोन बंद जा रहा था इसकी सूचना अन्य रिश्तेदार को दी एवं उनकी तलाश की। सुबह करीब 9 बजे संदीप दुबे की लाश नाली में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी सूचना थाना कोतवाली को दी गई। सूचना पर श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन पर थाना कोतवाली से टीम गठित कर सूत्र एवं परिजनों से प्राप्त सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
जानकारी के अनुसार तलाश के दौरान टीम ने 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें संदेहियों ने पुरानी रंजिश को लेकर संदीप दुबे की हत्या करना स्वीकार किया गया। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 808/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएसण् पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।