आपका दफ्तर,आपके द्वार नगर निगम ने 10 जोन कार्यालयों में चार मई तक जन समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर

(नगर निगम ने जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए एक बार फिर आपका दफ्तर, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है)
जबलपुर, नगर निगम ने जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए एक बार फिर आपका दफ्तर, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत पहले दिन सोमवार को जहां 10 जोन कार्यालयों के अंर्तगत आने वाले वार्डों में शिविर लगाकर नागरिकों की पानी, बिजली, सड़क, भूमि, भवन, नक्शों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया है। वहीं शिविर में पहुंचे लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन योजना, आदि योजनाओं का सैंकड़ो हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किया। अब चार मई को शहर के अन्य वार्डों में इसी तरह शिविर आयोजित किए जाएंगे।
निगमायुक्त ने शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील
अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी ने बताया कि निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार चार मई को भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। निगमायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां लगेंगे शिविर
इंद्रागांधी वार्ड सामुदाकिय भवन गढ़ा, वीरेंद्रपुरी वार्ड देवताल हितकारणी हायर सेकेंड्री स्कूल, दादा बाबूराव परांजपे वार्ड सामुदायिक भवन गीत बिहार, जार्ज डिसिल्वा वार्ड नत्थूमल स्कूल गोरखपुर, महात्मा गांधी वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला राम मंदिर दीक्षितपुरा, डा. राम मनोहर लोहिया वार्ड नवीन प्राथमिक शाला ट्रांसपोर्ट नगर, निर्मल चंद जैन वार्ड सामुदायिक भवन सन सिटी कंचनपुर आधारताल, राधाकृष्णन वार्ड सामुदायिक भवन अखाड़े के पीछे, पं. द्वारका प्रसाद मिश्र वार्ड सिंधी धर्मशाला गोपाल होटल रोड, डा. भीमराव अम्बेडकर वार्ड सामुदायिक भवन वीकल मोड़, लोकमान्य तिलक वार्ड गांधी भवन टाउन हाल विक्टोरिया अस्पताल रोड, स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड नवीन विद्या भवन स्कूल, जयप्रकाश नारायण वार्ड शिवनगर पानी की टंकी, प्रभात नगर एवं संभाग क्रमांक 16 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड नवीन आदर्श भारतीय स्कूल टेडी नीम आदि में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।