आन-बान-शान से हुआ ध्वजा रोहण : प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने फहराया तिरंगा,राइट टाउन स्टेडियम में हुआ मुख्य कार्यक्रम, सीजे ने हाईकोर्ट में किया ध्वजारोहण

जबलपुर, यशभारत। स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर आज राइट टाउन स्टेडियम में आन-बान-शान के साथ ध्वजा रोहण हुआ। आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने सुबह 9 बजे भारत के गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहां 50 मिनट के कार्यक्रम में सीएम के संदेश का वाचन करने के साथ परेड की सलामी ली। वहीं चीफ जस्टिस मोहम्मद रफ ीक हाईकोर्ट की मुख्यपीठ के ओवल ग्राउंड में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव सहित उच्च न्यायालय के अन्य जस्टिस मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8:59 पर पहुंचे। 9.00 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ। 9.05 पर परेड का निरीक्षण किया। 9.15 बजे सीएम के संदेश का वाचन किया। 9.30 बजे मार्च पास्ट हुआ। 9.40 बजे प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। 9.50 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ। कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार परंपरागत कार्यक्रम नहीं हुआ। गोपाल भार्गव ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमर सेनानियों के बलिदान और त्याग के बल पर ही हमें यह पुनीत दिन देखने को मिला है।
रेलवे जीएम स्टेडियम में फहराया तिरंगा
पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह रेलवे स्टेडियम में 9.02 बजे ध्वजारोहण किया। परेड की सलामी लेने के साथ पुरस्कार वितरण भी किया।
शक्ति भवन में एमडी वी किरण गोपाल ने किया ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश विद्युत परिवार के तत्वावधान में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी. किरण गोपाल शक्तिभवन परिसर में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने बिजली कंपनियों की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में यहां-यहां हुआ कार्यक्रम
संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया। महाधिवक्ता पुरूषेंद्र गौरव सुबह 8.15 बजे झंडा फ हराया। कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे कर्मवीर शर्मा तिरंगे को सलामी दी। आईजी भगवत सिंह चौहान आईजी कार्यालय में, एसपी कार्यालय में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम में कमिश्नर संदीप जीआर, तिलक भूमि तलैया में कांग्रेस की ओर से सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया । बीजेपी नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर सुबह 8.30 बजे रानीताल संभागी कार्यालय में ध्वजारोहण किया।