SPMCHP231-2 Image
देश

आनंद उत्सव के तहत आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता, विभिन्न गतिविधियों में महापौर भी हुई सम्मिलित

कटनी। शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश हैं।शासन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के आदेशानुसार निगम स्कूल के ए.रविंद्रराव, साधुराम एवं के.सी.एस कन्या शाला के छात्रा-छात्राओं में कबड्डी,खो-खो,चेयर रेस,साइकिल रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर प्रीति संजीव सूरी,एमआईसी सदस्यों के साथ पहुँच आनंद उत्सव में शामिल हुई।इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा आनंद उत्सव जैसे कार्यक्रमों से नागरिकों में सामूहिकता और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है,ऐसे कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों की हिस्सेदारी से खेल भावना के साथ-साथ एकता की भावना भी विकसित होती है।इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी की उपस्थिति भी रही ।
कबड्डी प्रतियोगता में ए.रविंद्रराव विजेता,साधुराम बना उप विजेता

खेल-कूद गतिविधि के तहत ए.रविंद्रराव स्कूल एवं साधुराम उच्चतम माध्यमिक स्कूल के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ए रविंद्रराव शाला विजेता एवं साधुराम उप विजेता रहा।छात्र-छात्राओं ने इन खेलों में प्रतिभागी बन न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि सामूहिकता का अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

शिक्षकों में भी हुई चेयर रेस प्रतियोगिता

आनंद उत्सव कार्यक्रम में 35 से 50 वर्ष के वर्ग समूह अन्तर्गत शाला की शिक्षिकाओं के मध्य भी चेयर रेस प्रतितोगिता आयोजित हुई जिसमें सभी ने हर्षोल्लास के साथ भागीदारी लेते हुए अच्छा प्रदर्शन कर मनोरंजन के साथ आनंद की अनुभूति की।
कार्यक्रम में साधुराम प्राचार्या सुमनलता सोलंकी ,के.सी.एस प्राचार्या रूप भास्कर,ए.रविंद्र राव प्राचार्य मनोज चौधरी,शिक्षक संजय बाजपेयी,शिक्षिका शिवा मिश्रा,रीना ताम्रकार,रश्मि चतुर्वेदी,समा परवीन,प्रीति बहरा सहित अन्य स्टाफ़ की भूमिका रही।Screenshot 20250124 165142 WhatsApp2

[ez-

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image