आत्महत्या करने से डरी छात्रा: 12वीं की छात्रा आत्महत्या करने तिलवारा पहुंची पर बदला मन तो रोने लगी
पुलिस कर्मियों ने छात्रा का समझाकर परिजनों के हवाले किया

जबलपुर, यशभारत। घर वालों से लड़, झगड़कर अधारताल से तिलवारा पुल मेंं आत्महत्या करने पहुुंची 12वीं की छात्रा का मन बदल गया और वह जोर-जोर से पुल खड़े होकर रोने लगी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने तिलवारा थाने में की। पुलिस ने मौके पर जाकर छात्रा से पूछताछ की तो पता चला वह अधारताल सनसाइट सिटी कॉलोनी की रहने वाली है और परिवार के सदस्यों से झगड़ा हो गया था वह आत्महत्या करने तिलवारा पहुंची थी।
तत्कालिक गुस्से के कारण पहुंची थी छात्रा
तिलवारा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती है परिवार से कहा सुनी हो गई थी और वह गुुस्से में आत्महत्या करने तिलवारा के छोटे पुल में चली आई। छात्रा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह आत्महत्या करना चाहती थी परंतु उसकी हिम्मत नहीं हुई वह अपने परिवार के लोगों से झगड़कर आई थी।
काउंसलिंग कराके भेजा घर
तिलवारा पुलिस छात्रा को अपने साथ थाने लेकर आई जहां उसका समझाया गया, काउंसलिंग के बाद उसे घरवालों के साथ भेज दिया गया। तिलवारा थाना प्रभारी के मुताबिक महिला तत्कालिक गुस्से के कारण तिलवारा पहुंची थी।