आज सिवनी रेलवे स्टेशन का होगा लोकार्पण प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे शुभारंभ

सिवनी यश भारत:-भारत सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए चलाई जा रही अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 स्टेशनों का लोकार्पण कल 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया जाएगा। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 5 प्रमुख स्टेशनों सिवनी, डोंगरगढ़, इतवारी, चांदा फोर्ट और आमगांव का भी लोकार्पण प्रस्तावित है।
सिवनी रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत है। यह स्टेशन न केवल एक महत्वपूर्ण यात्री केंद्र है, वल्कि इसकी ऐतिहासिक व पारिस्थितिक विरासत भी विशिष्ट है।यह स्टेशन प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व के निकट होने के कारण, देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यही जंगल रुडयार्ड किपलिंग के द जंगल बुक’ की प्रेरणा का रुहेत रहा है।सिवनी रेलवे स्टेशन का इतिहास स्थानीय आदिवासी संस्कृति,जैव विविधता और क्षेत्रीय व्यापार से गहराई से जुड़ा है।वर्षों में इस स्टेशन ने यात्रियों की संख्या और आवागमन में लगातार वृद्धि देखी है और अब यह क्षेत्रीय व्यापार,पर्यटन और आवागमन का मुख्य केंद्र बन चुका है। सिवनी स्टेशन को 14.46 करोड़ रुपये पूरी तरह से विकसित किया गया है।इसका उद्देश्य यात्री सुविधाओं में सुधार करना, स्थानीय संस्कृति को संरक्षित रखना और सिवनी को एक आधुनिक ट्रांजिट हब में बदलना है।
पुनर्विकास में प्रवेश द्वार और सर्कुलेशन क्षेत्र का विस्तार, नवीन पार्किंग स्थानः दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए बेहतर व्यवस्था,लिफ्ट और एस्केलेटरः वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए, स्थानीय कला और भित्ति चित्रः पेंच टाइगर रिजर्व और ‘जंगल चुक’श्रीम पर आधारित चित्रकारी,आरामदायक प्रतीक्षालय,बेहतर बैठने की व्यवस्था,वातानुकूलन और प्रकाश व्यवस्था,भुवनेश्वर माडल पर आधारित स्वच्छ शौचालय, हरित परिदृश्य और बगीचे,हाई मास्ट लाइटिंग और सीसीटीवी निगरानी,वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों का प्रोत्साहन इत्यादि शामिल किया गया है।
अतीत की विरासत और भविष्य की संभावनाएं मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सिवनी स्टेशन का यह नया स्वरूप इस बात का प्रतीक है कि विकास और परंपरा एक साथ आगे बढ़ सकते हैं। स्थानीय समुदाय, कलाकारों, अभियंताओं और वास्तुविदों के सहयोग से यह परिवर्तन संभव हुआ है।यह स्टेशन अब मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहचान का गौरवशाली प्रतीक वन गया है। आज 22 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से सिवनी स्टेशन का लोकार्पण करेंगे, तो यह स्टेशन एक नई पहचान और सम्मान के साथ प्रदेश और देशवासियों का स्वागत करेगा एक ऐसा स्टेशन, जो अतीत की विरासत और भविष्य की संभावनाओं को एक साथ समेटे हुए है।