आज शाम रूठे महाप्रभु लौटेंगे अपने धाम, भगवान जगन्नाथ जी की वापसी यात्रा 4 बजे से निकलेगी
शहर में स्वागत की तैयारियां, जगह जगह होगी आरती
कटनी, यशभारत। जगत के पालनहार महाप्रभु जगन्नाथ जी की वापसी की रथ यात्रा आज शाम निकाली जाएगी और वापसी रथयात्रा में हजारों भक्तों का समागम होगा। जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ने बताया कि जगन्नाथ चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से माता जानकी शाम 4 बजे फूलों से सुसज्जित रथ पर सवार होकर सब्जी मंडी स्थित राधा स्वामी मंदिर रूठे भगवान जगन्नाथ को मनाने जाएंगी और शाम 6 बजे महाप्रभु जगन्नाथ जी अपने भाई बलभद्र के साथ सुसज्जित रथ पर सवार होकर शहर के मुख्य मागों से होते हुए पुराना कमानिया गेट, दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर, सुभाष चौक, झंडा बाजार, लक्ष्मीनारायण मंदिर, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए जगन्नाथ चौक पहुंचेंगे। इधर महाप्रभु की भक्तों द्वारा महाआरती की जाएगी और भगवान गर्भ गृह में विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देंगे। महाप्रभु की वापसी रथ यात्रा के लिए रथ को जगन्नाथ मंदिर के सामने लगाकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महाप्रभु की वापसी रथ यात्रा मार्ग को नगरवासियों द्वारा फूलों व आधुनिक साजसज्जा से सजाया गया है। इस दौरान रथ यात्रा मार्ग में जगह-जगह भगवान का आरती वंदन पूजन कर स्वागत किए जाने की भव्य तैयारी नगरवासियों द्वारा की गई है। मंदिर कमेटी द्वारा वापसी रथ यात्रा की संपूर्ण तैयारियां को अंतिम रूप देते हुए मंदिर में भी विशेष साज सज्जा की गई है।
महिला मंडल द्वारा भजन संध्या कल
कमेटी ने बताया कि कल 16 जुलाई की शाम महिला मंडल द्वारा भगवान जगन्नाथ जी सेवा में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में 17 जुलाई को एक शाम भगवान जगन्नाथ के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमे संगीत कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी जावेगी एवं अगले दिन 18 जुलाई को भगवान जगन्नाथ मंदिर में विशाल भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ रथयात्रा महोत्सव का समापन किया जावेगा।