आज रात होगा होलिका दहन, कल होगा रंगोत्सव : महंगाई के बाद भी खरीदारी को लेकर उत्साह, पिचकारियों, मुखोटो और रंगों से सजा बाजार

सिवनी यश भारत:-आज से रंगों का पर्व होली की शुरूआत हो रही है। रात में जहां मुख्यालय समेत जिले में होलिका दहन किया जाएगा। वहीं कल शुक्रवार को रंगोत्सव का उत्साह रहेगा। पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी पर्व के दौरान अप्रिय घटना ना, इसे लेकर तैयारियां कर ली हैं। होली पर्व को लेकर पिचकारी, मुखौटे, रंग-गुलाल आदि की दुकानो व बाजार में भीड़ बढ़ गई हैं। व्यापारियों ने बताया है कि महंगाई के बाद भी लोगों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे अपने स्वजनों के साथ पिचकारी व मुखौटे खरीदने पहुंच रहे है।
हर्बल रंग-गुलाल की मांग ज्यादाः-
बुधवारी में सजी दुकानों व इनमें ग्राहकों की भीड़ के कारण बाजार में रंगत दिखने लगी है। इस बार होली में कई तरह की पिचकारी बाजार में बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। नरेश नेमा, संजू साहू सहित अन्य दुकानदारों ने बताया है कि विभिन्न कार्टून के चित्र वाली पिचकारी के साथ टैंक वाली पिचकारी की मांग ज्यादा है। इसके अलावा बाजार में हर्बल गुलाल की जमकर बिक्री हो रही है इस बार लोग केमिकल वाले रंग-गुलाल से परहेज कर रहे हैं। ज्यादातर लोग हर्बल गुलाल व रगों की मांग कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार इस बार भी बाजार में घातक केमिकलयुक्त कलर भी बिक रहे हैं। जिन पर कोई जांच या कार्रवाई नहीं हो रही है। लोग ही स्वयं जागरूक होकर हर्बल रंग-गुलाल को पसंद कर रहे हैं।
महंगाई के बाद भी उत्साहः दुकानदारों ने बताया है कि इस बार 10 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की पिचकारियां आई है इसमें गन टैंक वाली पिचकारी, छोटा भीम, मिक्की माउस,सुसमैन शामिल है दुकानदारों ने बताया है कि पिछले साल जो पिचकारी 50 रुपये में मिल रही थी वह इस वर्ष बढ़कर 70 रुपये तक हो गई है।
20 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक के योक बाजार में मिलने वाली पिचकारियों की कीमत खुदरा बाजार में पहुंचते ही 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ रही है। महंगाई के बाद भी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।इसके कारण अच्छी ग्राहाकी हो रही हैंआज बाजार में पिचकारी, रंग, गुलाल व अबीर की दुकानों में लोगों की खासी भीड़ देख रही है।लोगों ने अपने बच्चों के लिए रंग,गुलाल और पिचकारी खरीदी।वहीं त्योहार के चलते कई व्यापारियों ने रंगों को दुकान बुधवारी बाजार के अलावा कई मार्ग पर रंग गुलाल की दुकानें सजाई गई है जहां लोगों जमकर खरीदारी कर रहे हैं।