जबलपुरमध्य प्रदेश
आजादी का अमृत महोत्सव : विभाजन की विभीषिका एक संवाद आज
जबलपुर,यशभारत। हमारा देश आजादी के 75वें वर्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर हम उस पीड़ादायी क्षण को नही भूल सकते जिसमें देश ने विभाजन की त्रासदी को झेला । युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता की लंबी लड़ाई के साथ इस विभाजन की त्रासदी से एक परिचय हो । इस विचार के साथ 14 अगस्त को सांयकाल 4 बजे विभाजन की विभीषिका एक संवाद कार्यक्रम इंस्टीटूट ऑफ इंजीनीयर्स सभागार, सिविल लाइन्स में आयोजित है। जिसमें मुख्यवक्ता प्रशांत पोल लेखक व विचारक ,अतिथि वक्ता प्रो. आनन्द राणा, श्रीजानकीरमण महाविद्यालय, जबलपुर एवं डॉ. सुभाष चन्द्र शर्मा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय होंगे।