जबलपुरमध्य प्रदेश
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एनव्हीडीए की सहायक ग्रेड-तीन निलंबित
ढ़ीमरखेड़ा में छोटी बहन का कर रहीं थीं चुनाव- प्रचार

जबलपुर यशभारत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने बिना अनुमति लिये मुख्यालय छोड़ने तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सदर स्थित नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण कार्यालय दाईं तट नहर में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन श्रीमति सुधा सिंह शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
निलंबित सहायक ग्रेड-तीन चुनाव की वजह से बिना पूर्व अनुमति लिये अवकाश पर जाने पर लगाई गई रोक के बावजूद मुख्यालय छोड़कर कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में छोटी बहन का खुलेआम चुनाव प्रचार कर रही थीं । श्रीमति सुधा सिंह शाह का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-78 स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय नियत किया गया है ।