जबलपुरमध्य प्रदेश
आचरण नियम के विपरीत कार्य करने वाले 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवाएॅं समाप्त
संभागीय अधिकारियों को भी निगमायुक्त ने दी चेतावनी

जबलपुर। निगमायुक्त संदीप जी.आर. के समक्ष संभाग क्रमांक 12 घंटाघर और संभाग क्रमांक 15 सुहागी के अंतर्गत कार्यरत प्राईवेट कम्प्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही संबंधी तथ्य प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने सख्ती दिखाते हुए दोनो प्राईवेट ऑपरेटरों की सेवाएॅं समाप्त करते हुए संबंधित संभागीय अधिकारियों को भी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के कार्यो पर निगरानी रखने की चेतावनी दी। इस संबंध में अपर आयुक्त वित्त श्री महेष कोरी और योजना प्रभारी श्री इन्द्रकुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो ऑपरेटरों के द्वारा आचरण नियम के विपरीत कार्य किया जा रहा था, जिसकी षिकाएतें प्राप्त होने पर आज दोनो की सेवाएॅं समाप्त करने की कार्यवाही सुनिष्चित की गयी।