जबलपुरमध्य प्रदेश

आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न*

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर* कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में आज आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर उपस्थित थे। वहीं शांति समिति के सदस्य विधायक श्री संजय यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक में राज्य शासन द्वारा दिये गये 1 सितम्बर व 6 अक्टूबर के निर्देशों को यथावत रखते हुए धार्मिक कार्यक्रमों और त्यौहारों के दृष्टिगत नवीन अतिरिक्त दिशा निर्देशों के बारे में बताया गया जिसमें गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक आयोजन करने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।

बैठक में नवरात्रि पर्व, दशहरा व ईद मिलादुन्नवी को शासन की गाईड लाइन के अनुसार मनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयोजन समिति द्वारा आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत की क्षमता तक की उपस्थिति कलेक्टर को सूचित कर आयोजित किया जा सकेगा।इसमें व्यावसायिक स्तर पर वृह्द स्वरूप के गरबा आयोजनों की अनुमति नहीं होगी। बैठक में यह कहा गया कि अनुमत आयोजनों, समारोहों में डीजे, बैंड-बाजे की सर्वोच्च न्यायालय के जारी आदेशों के आधीन रात्रि 10 बजे तक की अनुमति होगी। साथ ही समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक नाइट कर्प्यू रहेगा। इस दौरान समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार शांति समिति में रखे। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर में सभी त्यौहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाये जाते हैं और इस बार भी शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र के साथ मनायें और कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव की दिशा में सभी मिल-जुलकर कार्य करें। क्योंकि यदि त्यौहारों के दौरान जनसमूह एकत्र होते हैं या भीड़ एकत्र होती है तो थर्ड वेब की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए शासन की गाईड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनायें। सार्वजनिक स्थलों पर कोविड संक्रमण से बचाव के तारतम्य में झांकियों, पंडालों, विसर्जन के आयोजनों में श्रृद्धालु व दर्शक फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ ही राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने नगर निगम क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क मरम्मत आदि की समस्यायें भी बताई जिस पर नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर ने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक कार्य किये जा रहे हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि वे सरकार की गाईड लाइनों का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों को हर्षोल्लास व शांति और सौहार्द्र के साथ मनायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button