आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, पाँच घायल
पथराड़ी पिपरिया के कूड़ा घनिया हार की घटना धान रोपाई करते समय हुआ हादसा
बहोरीबंद l थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पथराड़ी पिपरिया के कूड़ा घनिया हार मैं शाम को करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से नन्दकुमार गुप्ता पिता रूपचंद गुप्ता उम्र 48 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व ललित पिता रामगोपाल बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया सुमन बाई पति रमेश बसोर उम्र 44 वर्ष निवासी कूडा घनिया कुसुम बाई पति पदम् उम्र 40 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया रामकली पति आनन्द जोगी उम्र 30 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया राजेश पिता गणेश दाहिया उम्र 35 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया घायल हुए लोगों का प्राथमिक उपचार बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं करने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया बी एम ओ डॉक्टर आनन्द अहिरवार ने बताया घायलों को अंदरूनी चोटें हो सकती हैं l इसलिए जिला चिकित्सालय रिफर किया जा रहा है l मृतक नन्दकुमार का पी एम शुक्रवार को किया जायेगा