आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत,1 झुलसा : धूमा थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत-जिले में शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। और तेज हवा के साथ बारिश हुई। साथ ही गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। और घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के कारण बारिश के साथ आकाश से बिजली अलग अलग स्थानों में गिरी। जिसकी चपेट में 3 लोग आ गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस घटना की सूचना पुलिस एवं 108 वाहन में दी। और घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने 2 लोगो को मृत घोषित कर दिया। और एक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों में विनीता पति विनोद मरावी 26 साल निवासी ग्राम भुरकुंडी, दशरथ पिता ऐतन यादव 45 साल निवासी ग्राम केवलारी धाधर खैरी थाना धूमा के नाम शामिल हैं। जबलपुर रेफर किये गए व्यक्ति का नाम बुद्धू सिंह पिता चतुरसिंह 48 साल निवासी बंटवानी घंसौर है।
जो रहलोन रोडरोड में बिजली की चपेट में आया है। मौसम में बदलाव को देखते हो कलेक्टर ने लोगों से अपील की थी कि बारिश के दौरान सावधानी बरतें। और जो लोग खेत में काम कर रहे हो वह किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। क्योंकि आकाशीय बिजली के कारण जनहानि होने की संभावना बनी हुई है। बीते दिवस भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से कुछ मवेशियों की मौत हो गई थी। धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि आसमानी बिजली की चपेट में आने से 2 लोगो की मृत्यु हो गई है। और एक झुलस गया है जिसे जबलपुर रेफर किया गया है।