आईपीएल सट्टा किंग सनपाल से जुडऩे वालों की आफत : पुलिस खेलने और खिलाने वालों की सूची कर रही तैयार

जबलपुर, यशभारत। ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से सट्टा लगाने वाले अब तक चैन की सांस ले रहे थे। लेकिन सट्टेबाज सनपाल के ठिकानों पर लगातार पुलिस की लगातार कार्रवाई होने के बाद अब पुलिस ऐसे लोगों तक पहुंचेगी जो सनपाल से जुड़े हुए है और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सट्टे का संचालन कर रहे है। पुलिस उनकी भी सूची बना रही है जो बड़े स्तर पर सट्टा खेल रहे है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पुलिस ने आईपीएल सट्टे को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपाल आर्केट स्थित विवेक एजेन्सी सहित ओमती अंतर्गत चावला रेस्टोरेंट पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर, नगद 30 लाख 46 हजार रूपये आदि जब्त किए है। इसके साथ ही अब पुलिस आईपीएल सट्टा खेलने वालों का भी सरगर्मी से पता लगा रही है। इसके लिए टीम गठित की गई है। जिसके चलते पुलिस यह अनुसंधान कर रही है कि आखिर क्यों लोगों को कानून का डर नहीं है। जिसमें शहर के अनेक सफेदपोश लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है। क्योंकि उन्हीं की सहायता से आरोपी पूरा रैकिट बनाकर आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर, मिले कागजाद और डायरियों की बारीकी से पड़ताल भी कर रही है।
जानकारी अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि सटोरिया दिलीप खत्री आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होते ही जबलपुर से बाहर रहकर सटोरिये सतीष सनपाल के एक्सचेंज सैट स्पोट्र्स डाट कॉम की मास्टर आईडी लेकर बुकियों एवं खिलाडियों को आई.डी. उपलब्ध करवाकर तथा फ ोन लाईन पर बुकियों एवं खिलाडियो को रेट बोलकर सट्टा खिलवा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर विवेक एजेन्सी से नगद 7 लाख 44 हजार रूपये व चावला रेस्टोरेंट से नगदी 23 लाख 2 हजार 990 रूपये जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
इन्होंने कहा-
पुलिस सट्टा खेलने वालों और खिलाने वालों की कुंडली तैयार कर रही है। जिसके चलते जब्ती में मिले कागजाद और डायरियों की बारीकी से पड़ताल जारी है। जल्द ही कार्रवाईयों को अंजाम दिया जाएगा।
एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल