जबलपुरमध्य प्रदेश

आईपीएल सट्टा किंग सतीश सनपाल के बैंक खातों ने उगले 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार रुपए : फर्जी फर्म खोलकर कर रहा था लेनदेन

जबलपुर, यशभारत। आईपीएल सट्टा किं ग सतीस सनपाल के बैंक खातों की जांच में अभी तक 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार रुपए की रकम मिली है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के द्वारा परिचितों के नाम पर फ र्जी फ र्म खोलकर, फ र्मो के बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेन देन कर रहा था। जिसके बाद बैंक खाते सीज्ड कराए गए है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके चलते थाना मदनमहल में 23 अप्रैल 2022 को होमसाईंस कालेज के सामने मकान में आईपीएल मैच पर दाव लगवाकर सट्टा लिखते हुये दीपक पटेल पिता जगदीश पटेल 52 वर्ष निवासी फूटाताल एवं मकान मालिक सुनील ठाकुर पिता राजू ठाकुर 38 वर्ष निवासी होमसाईस कालेज को दबोचकर मौके से एक लाल रजिस्टर जिस पर सट्टे का लाखों का हिसाब किताब लिखा है, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही 1 सैटअप बॉक्स, 1 कैल्कुलेटर, एक पल्सर गाडी एमपी 20 एनटी 5786 एवं 1790 रूपये जब्त करते हुये पूछताछ करने पर दीपक पटेल ने अपने परिचित साथी आजम खान निवासी फूटाताल के द्वारा अपने सहयोगी निक्की जैन निवासी अंधेरदेव के द्वारा सट्टे के काम में कमीशन पर लगाया था जो कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये स्वयं साथ में न रहकर वाट्सअप चैट एवं अन्य चैट के माध्यम से सम्पर्क में रहते है।

पुलिस ने जिसके बाद लार्डगंज के राईट टाउन लाईफ स्टाईल फ र्नीचर के बगल से आर.के. टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में दबिश दी गयी। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे आजम व सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं एवं आया हुआ पैसा यहां रखी हुई अलमारी व लॉकर में रखते हैं । जिकसे बाद अलमारी लॉकर व स्थान की तलाशी ली जहां नगद 21 लाख 55 हजार 600 रूपये तथा अलमारी कें अंदर 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋ ण पुस्तिका, 7 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब लिखा है, 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आदी रखे हुये मिले जिसे जब्त करते हुये कमरे में फ्रे मिंग किया हुआ डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस का पंजीयन प्रमाण पत्र जिसमें प्रकाशक का नाम सतीश सनपाल लिखा हुआ है को भी जप्त किया गया था।

32 बैंकों में रकम
एसपी श्री बहुगुणा के निर्देशन में सतीश सनपाल से जुडे सटोरियों एवं परिचितों के सम्बंध में जानकारी संकलित करते हुये अब तक 32 बैंकों में परिचितों के नाम पर फ र्जी फ र्म खोलकर फ र्मो कें बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेन देन करना पाये जाने पर एक्सिस बैंक, यश बैंक, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महेन्द्रा बैंक में फर्जी फ र्मो के नाम परं जमा किये हुये 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार 384 रूपये सीज्ड कराये गये है।

विदेश में रहकर खेलता है पूरा खेल
उल्लेखनीय है कि सतीश सनपाल द्वारा विदेश में रहकर ओपन वैब के द्वारा सेट स्पोट्र्स, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनो, के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से ऑन लाईन खिलवाया जाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर ऑन लाईन बेनामी फ र्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों के द्वारा सट्टे से सम्बंधित रकम का लेन देन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel