इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आईजी उमेश जोगा के नेतृत्व में 8 महिने में 11 करोड़ 93 लाख का मशरुका हुआ जब्त : अंतरराज्यी गिरोहों का किया पर्दाफाश

IMG 20220921 154319

जबलपुर, यशभारत। संपत्ति संबंधी अपराधों की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन, उमेश जोगा के द्वारा समय-समय पर पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग लेकर, जिला भ्रमण के दौरान थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर, अपराधों की समीक्षा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने व उनके द्वारा चोरी किया माल बरामद करने दिशा- निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी एवं नरसिंहपुर के द्वारा उपरोक्त निदेर्शोंं के अनुरूप कार्यवाही करते हुए एवं मॉनिटरिंग करते हुए कार्यवाही कराई गई।

IMG 20220921 160053

 

IMG 20220921 150512

जनवरी से अगस्त 2022 की अवधि में जबलपुर जोन में कुल मशरूका 16,43,38,461 रूपये का गया था। जिनमे से पुलिस द्वारा 11,93,06,657 रूपये का मशरूका (72.6 प्रतिशत बरामदगी) जप्त किया गया है। वही वर्ष 2021 की उक्त अवधि में जोन मे कुल मशरूका 10,97,65,477 रूपये का गया था जिनमे से पुलिस द्वारा 6,17,53,549 रूपये का मशरूका (54.6 प्रतिशत बरामदगी) जब्त किया गया है। जिला जबलपुर मे सवाज़्धिक 8 करोड 10 लाख रूपये की बरामदगी की गई है। एन.सी.आर.बी. मे प्रकाशित डाटा के अनुसार संपत्ति संबंधी अपराधों मे बरामदगी में मध्य प्रदेश के औसत प्रतिशत वर्ष 2018 में 36.8 प्रतिशत , वषज़् 2019 में 39.9 प्रतिशत एवं वर्ष 2020 मे 49.7प्रतिशत से अधिक वर्ष 2022 में जबलपुर जोन की बरामदगी का औसत प्रतिशत रहा है। मध्यप्रदेश का बरामदगी का औसत प्रतिशत भारत के औसत प्रतिशत वर्ष 2018 में 35.1 प्रतिशत, वर्ष 2019 में 30.8 प्रतिशत एवं वर्ष 2020 मे 32.2प्रतिशत से अधिक है।

बरामदी में बढोत्तरी के यह हैं प्रमुख कारण

-संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे आसूचना/सूचना का संकलन पर विशेष ध्यान , आसूचना संकलन हेतु विशेष प्रयास एवं क्षमता मे इजाफा।
-जिलों मे आपसी समन्वय, संपत्ति संबंधी अपराधियों की गतिविधियों, सूचनाओं एवं जानकारी का आपस मे आदान-प्रदान।
– वरिष्ठ अधिकारियों का बेहतर पर्यवेक्षण , पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के द्वारा समय-समय पर विवेचना की समीक्षा।
-आधुनिक तकनीक का उपयोग, सीसीटीवी फुटेज (रेडियो शाखा), सायबर सेल, एफ.एस.एल. टीम, फिंगर प्रिंट का उपयोग एवं समन्वय।
-रात्रि पैट्रोलिंग के समय मे परिवतज़्न, रात्रि गश्त एवं प्रात: गश्त में चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं उनका रिकाडज़् रखना।
– प्रत्येक प्रकरण मे चालान/खात्मा होने के पहले विवेचना की समीक्षा, लंबित प्रकरणों मे सतत् विवेचना की जा रही है।

जिनमें मिली महत्वपूर्ण सफ लता

1. थाना लार्डगंज स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर जबलपुर पुलिस द्वारा खुलासा, 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर, आरोपियों के कब्जे से चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जब्त:- थाना लार्डगंज, अप.क्र. 491/2022 धारा- 457, 380 भादवि, घटना 15.08.2022 की रात्रि।
2. थाना गोराबाजार के कैश वैन के गाडज़् की गोली मारकर हत्या एवं 33 लाख नगद रूपये लूट के प्रकरण मे तत्परता से कायज़्वाही कर उत्तर प्रदेश से 02 आरोपियों को गिरफतार कर लूट की रकम नगद 32 लाख 98 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर पर्दाफ ास:- थाना गोरा बाजार, अप.क्र. 39/2022 धारा 302, 307, 394, 397, 34 भा.द.वि एवं धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, घटना 11.02.2022
3. थाना गोहलपुर जबलपुर अंतर्गत मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से 20 लाख रूपये की लूट करने वाले एक्सिस सवार अज्ञात लुटेरे चंद घंटों के अंदर पकडकर घटना का खुलासा, 5 आरोपियों को गिरफतार कर नगद 20 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त दो एक्सिस स्कूटी बरामद:- थाना गोहलपुर अपराध क्रमंाक 403/2022 धारा 392, 120 बी भा.द.वि., घटना 10.06.2022
4. थाना माधवनगर जिला कटनी अंतर्गत संगीता ज्वैलर्स की दुकान मे हुई नकबजनी की घटना मे नेपाल से 01 एवं झारखंड से 02 आरोपी गिरफतार कर 40 लाख रूपये के जेवरात बरामद:- थाना माधवनगर अप.क्र. 45/22 धारा 457, 380 भादवि, कायमी 19.01.22
5 थाना कोतवाली जिला छिंदवाडा अंतर्गत मोबाईल शॉप का शटर तोड़कर 59 मोबाईल कीमती करीबन 6,00000 रूपये के चोरी के प्रकरण में नेपाल बार्डर के पास मोतीहारी, बिहार से 02 आरोपी को गिरफतार कर मशरूका बरामद किया गया – थाना कोतवाली में अप.क्र. 11/2022 धारा 457, 380 भादवि, घटना दिनांक 05-06.01.2022 की दरम्यानी रात्रि।
6. थाना कोतवाली, डूण्डासिवनी जिला सिवनी में लक्जरी कार चोरी होने पर तत्परता से पतारसी कर कारचोर गिरोह के महराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश निवासी 03 चोर गिरफतार कर, उनसे उक्त दोनो कार के अलावा अन्य चोरी की 03 कार कुल 5 कार बरामद कर अन्तर राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ ास, महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रामनगर से, ब्रम्हपुरी से, पाढुनाज़् छिंदवाडा से 02 कार एवं महाराष्ट्र पूना से 02 कार चोरी करना स्वीकार – थाना डूण्डासिवनी अपराध क्रमांक 19/2022 धारा 379 भादवि0 एवं थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 379 भादवि., घटना 13.01.2022
7. थाना गाडरवारा नरसिंहपुर मे दिन मे घर का पीछे का दरवाजा तोडकर अज्ञात आरेापी द्वारा 5 लाख रूपये के सोना चांदी के जेवरात चोरी के प्रकरण मे 03 आरोपी को गिरफतार कर मशरूका बरामद किया गया:- अप.क्र. 768/22 धारा 454, 380 भादवि, घटना 26.08.22

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App