आंदोलन के बाद भी नहीं मिला मानदेय : जिले के चार हजार रसोईयों में सरकार की नीतियों के प्रति भारी आक्रोश

मंडला , यश भारत l जिले के रसोईया अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार 11 मार्च को कलेक्ट्रेट रोड पर ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करने वाले हैं।
स्थिति यह है की रसोइयों को वेतन भी नहीं मिल सका है जिसके चलते उनकी हालत जर्जर हैl
संगठन के संस्थापक पी. डी. खैरवार ने बताया है, कि जिले के सभी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में लगभग चार हजार रसोईया मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करते हैं। जिनको नवंबर 2023 से अभी तक का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है। न ही उनकी नौकरी को पक्की करने की वर्षों से चली आ रही मांग को ही सरकार पूरा कर पा रही है। जबकि पिछले महीने भी इन्हीं मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा चुका है।
अब फिर से 11 मार्च को जिले भर के रसोईया जिला मुख्यालय में एकजुट होकर धरना प्रदर्शन और रैली करके सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे। ताकि उनका चार महीने का मानदेय भुगतान जल्द हो सके। साथ ही रैगुलर करने की नीति भी जल्द बने और काम से बाहर होते जा रहे रसोईयों को काम पर रखा जा सके। रसोईया उत्थान संघ समिति मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री कुंवर मरकाम, एस के बघेल, बृहस्पति धुर्वे, शकुंतला धुर्वे एवं गंगोत्री विश्वकर्मा ने अपील की है, कि जिले भर के रसोईया सोमवार 11 मार्च को दोपहर 11 बजे कलेक्ट्रेट मंडला पहुंचकर अपनी मांग रखेंl