जबलपुरमध्य प्रदेश

असामाजिक तत्वों के खिलाफ करें कठोर कार्यवाही : आईजी उमेश जोगा

जोन के पुलिस अधीक्षकों की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर, यशभारत। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में जोन के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। जिसमें सर्तकता बरतने एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही थाने मे आने वाले पीडित एवं आम जनता से संवेदनशील व सहानूभूतिपूर्वक व्यवहार करने, सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, नशे आदि के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने सहित माननीय न्यायालय में केस डायरी समय पर पेश करने के निर्देश दिए गए।

अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन उमेश जोगा के द्वारा जोनल कार्यालय जबलपुर में जोन के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर.एस. परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्वत, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अजाक जबलपुर श्रीमति रेखा सिंह, प्रभारी जोनल महिला अपराध जबलपुर ऋ षि सिरोठिया अधिकारी उपस्थित रहे।
अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सर्तकता बरती जावे, सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे, त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल लगाने व यातायात परिवर्तन कर आमजन को सूचित करने, मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब, नदी इत्यादि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने, गहराई में न जाने के संबंध मे आमजन को अवगत कराने, डूबने से बचाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। आगामी त्यौहारों दशहरा, ईद, दीपावली इत्यादि के दौरान बाजारों/मार्केट मे पुलिस व्यवस्था लगाई जाकर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराधों की समीक्षा पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार के अपराधों में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं उनमें गुणवत्ता पूर्ण विवेचना कर आरोपी को सजा दिलाने हेतु निर्देश दिये गये। इ

चिन्हित अपराधों की तत्परता से विवेचना
चिन्हित अपराधों की समीक्षा करने पर वर्ष 2022 में जोन मे कुल 104 निर्णय मे से 73 अपराधों में सजायाबी होना पाया गया। चिन्हित अपराधों की तत्परता से विवेचना करने एवं न्यायालय विचारण मे लंबित चिन्हित अपराधों की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु 1 अगस्त 2022 से 15 सितंबर 2022 तक ”ऑपरेशन मुस्कान” चलाया जाकर जिलो में लंबित गुम अव्यस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी करने के लिये हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देश दिये गये थे। परिणामस्वरूप जबलपुर जोन के जिलों में कुल 240 गुम बालक,बालिकाओं को दस्तयाब किया गया, जिनमें बालिका-191, बालक-49 है। जिला जबलपुर-96, कटनी-55, सिवनी-34, छिंदवाडा-29 एवं नरसिंहपुर-26 गुम बालक /बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। जोन में दस्तयाबी में 35 बालक/बालिकाओं को अन्य प्रदेशों जहॉ-जहॉ उनके होने की सूचना प्राप्त हुई जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, गुजरात, दिल्ली, आंधप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू एंड कश्मीर मे विशेष पुलिस टीम को भेजकर दस्तयाब किया गया। वही 23 बालक/बालिकाओं को मध्य प्रदेश में जबलपुर जोन के बाहर के जिलों जैसे इंदौर, राजगढ, दमोह, भोपाल, रायसेन, बैतूल, हरदा, सागर, इत्यादि स्थानों पुलिस टीम के द्वारा दस्तयाब किया गया। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा केस डायरी अथवा विवेचक/थाना प्रभारी को बुलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि ऐसी स्थिति में संबंधित पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में जानकारी लाकर माननीय न्यायालय में उपस्थित हो। जिससे पुलिस अधीक्षक संबंधित प्रकरण की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल निर्देश जारी कर, तामीली कराया जाना सुनिश्चित कर सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel