मध्य प्रदेश
अशांति फैलाने वाले युवक गिरफ्तार, शराब के नशे में कर रहे थे हंगामा, घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी जप्त
कटनी। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दगबाजी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत चौकी बस स्टैंड थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि बस स्टैंड में थार वाहन क्रमांक MP21ZC0506 से दो युवकों 1.अनुव्रत शर्मा पिता योगेश शर्मा उम्र 24 वर्ष 10 महाराणा प्रताप वार्ड थाना माधवनगर कटनी 2.अनुपम दुबे पिता नरेन्द्र कुमार दुबे उम्र 23 वर्ष नि० शिवाजी नगर थाना कोतवाली को शराब के नशे में हुड़दंग बाजी करते गिरफ्तार किया। उक्त दोनों युवको पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है । साथ ही थार गाड़ी को भी विधिवत जप्त कर लिया गया है ।