सतना lसतना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में 48 लाख रुपये कीमत की 869 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में मनकहरी चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र तिवारी, छिबौरा चौकी प्रभारी प्रेम शंकर द्विवेदी और रामवन चौकी प्रभारी सउनि राम सजीवन तिवारी समेत कई जवान शामिल रहे।
ऐसे पकड़ा गया ट्रक
पुलिस ने रामवन मोड़ स्थित मन्नत ढाबा के पास नाकाबंदी कर ट्रकों की जांच शुरू की। इसी दौरान यूपी नंबर का ट्रक (UP 67 T 3771) पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। बारिश के कारण ट्रक कीचड़ में फंस गया। ट्रक को थाने लाकर तलाशी ली गई, जिसमें पीओपी के बीच छिपाई गई 869 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
जब्त शराब का विवरण
रॉयल चैलेंज: 490 पेटी
मैगडावेल: 379 पेटी
कुल कीमत: लगभग 48 लाख रुपये
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। शराब को बिहार ले जाने की तैयारी थी। पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
सतना पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।
Back to top button