अवैध शराब के साथ एक व्यकि गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
सिवनी यश भारत-जिले की कोतवाली पुलिस शराब के अवैध निर्माण, बिक्री व परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करने सक्रीय नजर आ रही है। जहां 302 पाव अवैध शराब के साथ एक व्यकि को गिरफ्तार किया है। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज सुबह 10 बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी की कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब का अवैध काम किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और मीत श्रीवास पिता राजेश श्रीवास उम्र 24 साल निवासी द्वारका नगर गली नंबर 02 सिवनी बाइक में अवैध देशी मदिरा सफेद प्लेन अवैध रूप से लेकर सिमरिया गांव की ओर जा रहा था।
जिसे रास्ते मे पुलिया के पास मोटरसाईकल सीडी डीलक्स एमपी 22 एमएफ 3965 से अवैध शराब ले जाते पकडा। जिसकी कीमत 21140 रुपये है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उप निरीक्षक ओमप्रकाश धोलपुरी, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, अमित रघुवंशी, इरफान खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।