अवैध व्यापार को लेकर व्यापारियों ने प्रतिष्ठान किए बंद : किया विरोध प्रदर्शन, नाबालिग बच्ची से छेड़खानी को लेकर सौंपा ज्ञापन

दमोह,पथरियाlक्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है l जिससे अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा l जिसके चलते नगर के समस्त दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर, विरोध प्रदर्शन किया व नगर में खुलेआम जगह-जगह अवैध कारोबार जुआ, सट्टा शराब बिक्री व विगत दिवस नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ को लेकर नगर के प्रमुख संजय चौराहा पर 3 घंटे तक चक्काजाम किया और टीआई हटाओं पथरिया बचाओ की नारेबाजी कीl जिससे आवागमन प्रभावित रहाl वही विगत रात्रि हुई घटना के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। बाजार बंद व चक्काजाम को लेकर दमोह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, एसडीओपीं रघु केसरी पहुंचे और लोगों से बात कर कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
नगर में मंदिरों, स्कूल सामाजिक जगहो पर मांस शराब चखना घर बंद किए जायें। जिससे महिलाएं जनमानस सुरक्षा महसूस करे।
ज्ञापन सौंपने में संजय जैन वैश्व समाज,शारदा पटेल, सुदेश चौरसिया,जमना जैन,नवीन जैन, प्रशांत जैन,कवीश सिंघई आदि नगर के समस्त समाज के लोग उपस्थित थे।