जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने कसी नकेल ,महज 19 को नोटिश कई नाम नदारद

कोतमा। कोतमा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो सहित आसपास नेशनल हाईवे 43 के किनारे भू माफियाओं द्वारा भोले भाले किसानों व भू स्वामियों,आदिवासियों की भूमि औने पौने दाम पर खरीदी बिक्री कर अवैध प्लाटिंग कर,कालोनी डेवलपमेंट करने जमीन की बिक्री की जा रही है

सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय के भाजपा विधायक व पूर्व खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने विधानसभा में अवैध कालोनाइजिग को लेकर ध्यानाकर्षण कराया है। साथ ही समाचार पत्र में लगातार खबर प्रकाशन के बाद जागे प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की तैयारी की है जिसपर कोतमा एसडीएम अजीत तिर्की ने 19 भू स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए 12 जुलाई को एसडीएम कोर्ट में तलब किया है। जिसपर संतोषजनक जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई हेतु कलेक्टर न्यायालय में मामले को प्रस्तुत किया जाएगा । हालांकि नोटिस जारी होते ही अब अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं में खलबली भी मच गई है। वही जनचर्चा यह भी है कि इस नोटिश में छोटी मछलियों को तो नोटिश जारी की गई है। वही बड़े भू माफिया इस नोटिश की कार्यवाही से बाहर नजर आ रहे है। जिसको लेकर मुँहदेखी खानापूर्ति की जनचर्चा चल रही है।

 

19 को जारी हुई नोटिस

नगर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के मामले को लेकर 5 जुलाई को कोतमा एसडीम अजीत तिर्की ने 19 भू स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए 12 जुलाई को अपना पक्ष रखने हेतु कोतमा एसडीएम कार्यालय हेतु नोटिस जारी किया है कि किस नियम के आधार पर व कृषि योग्य भूमि को खंड-खंड कर बिक्री कर रहे हैं। अभी तक जारी नोटिस में कोतमा निवासी महावीर कंसल्टेंसी कोतमा प्रोपराइटर सन्मति जैन पिता देवेंद्र जैन 2. रामेश्वर प्रसाद बररगाही पिता रामस्वरूप बररगाही 3.अभय सिंह पिता रवींद्रनाथ सिंह 4. संजय कुमार पिता श्री निवास पांडे 5.मुन्नी बाई पति जीवनलाल बैगा 6. अशोक नरवानी पिता खूबचंद्र नरवानी 7.राम प्रकाश सिंह पिता देव लाल सिंह 8. देवशरण कुशवाहा पिता सुंदरलाल कुशवाहा 9.लक्ष्मी नारायण शिवहरे पिता शिवमंगल शिवहरे 10.चंद्रिका प्रसाद पिता बालकरण 11.प्रवीण चंद्र पिता भोगीलाल 12.केदार पिता भोला प्रसाद बारगाही 13.अशफाक अहमद पिता मंसूर 14.भवानी शंकर जायसवाल पिता भागीरथी कल्याणपुर .15 पथरौडी जमुना देवी पांडे पति मुनेश्वर पांडे , गोहंड्रा 16.रेखा मिश्रा पति नीरज कुमार मिश्रा गोहंड्रा 17.इकलाख मंसूरी पिता आला गोहंड्रा 18.सुशील कुमार पांडे पिता सत्यानंद पांडे पैरीचूआ 19.फूलचंद पिता चुलबंद कुमार कुमार कोतमा को एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सफेदपोशों को कब मिलेगी नोटिश

 

सूत्रों की माने तो अवैध प्लाटिंग मामले में अब तक महज 19 लोगो को ही नोटिस दी गयी है। जबकि कई रसूखदार , व्यापारी व दबंग चेहरे इस नोटिस की परिधि से बाहर नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जनचर्चा है कि राजस्व विभाग व भू माफियाओं की सांठ गांठ से कई बड़े चेहरों के नाम इस सूची में न होने से  मिलीभगत कर छोटी मछलियों को निगलने जिला प्रशासन को धोखे में रखकर कई बड़े भू माफियाओं का नाम सूची से नदारद कर दिया गया है। दरअसल कोतमा क्षेत्र में बड़े भू माफिया अपने गुर्गे अथवा वास्तविक भू स्वामी किसान को सामने रखकर अवैध प्लाटिंग के इस कारोबार को अंजाम देते हैं, बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग करते हुए सफेद पोस माफियाओं ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित किये है!

विभिन्न वार्डो में चल रही अवैध प्लाटिंग

कोतमा नगर के विभिन्न वार्डो में वार्ड क्र.-08 मगरदहा टोला में लगभग 1 एकड़ कृषि भूमि में अवैध प्लाटिंग कर बिना डायवर्सन रजिस्ट्रार की सेटिंग से बेच दिया गया इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर लगभग 3 एकड़ की भूमि पर, जनपद के पीछे, निगवानी रोड चौराहा ,वार्ड नं 5 पुरानी बस्ती,वार्ड नं 4 मवेशी बाजार के पास,वार्ड 14 और 15 के साथ कलमुडी,हाईवे के अगल बगल पूरे जगह,गोहंद्रा ग्राम पंचायत में हाइवे के बगल में, ग्रीनलैंड स्कूल के आगे शुक्ला डाबा के पहले पैरिचुआ, रीवा हाउस के पास, बंजारा चौराहा से रेउला रोड में अवैध प्लाटिंग कर रेरा एवं कॉलोनाइजर एक्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शासन व सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है! हालांकि एसडीएम ने नोटिस जारी कर 12 जुलाई को जवाब मांगा है संतोषजनक जमाना मिलने पर अग्रिम कार्रवाई हेतु कलेक्टर न्यायालय में पूरे मामले को पेश किया जाएगा। वही उक्त नोटिश में कई बड़े चेहरों का नाम न होने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App