सतना। पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसायकल व तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कृष्णा सेन नामक युवक अपने दोस्त के साथ एक बर्थडे पार्टी में अवैध पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा था। इस वीडियो को एक 8 वर्षीय बच्ची द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सिविल लाइन द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी कृष्णा सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने खुलासा किया कि यह पिस्टल उसे आशु सेन के माध्यम से जितेन्द्र शुक्ला से प्राप्त हुई थी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों का मकसद अवैध पिस्टल से रौब जमाना और उसे ऊंचे दाम में आगे बेचना था।
गिरफ्तार आरोपी:
कृष्णा सेन, पिता नीरज सेन, उम्र 19 वर्ष, निवासी बिहरा, हाल निवासी अहरी टोला, सतना
जितेन्द्र शुक्ला, पिता मिश्री नारायण शुक्ला, उम्र 35 वर्ष, निवासी अमिलिया, थाना कोठी, जिला सतना
फरार आरोपी:
राम सोनी, निवासी बिहरा
सुज्जू सिंह परिहार, निवासी बरेठिया अकौना (हथियार आपूर्तिकर्ता)
जप्त सामग्री:
01 नग देसी पिस्टल
02 नग जिंदा कारतूस
02 नग मोटरसायकल
03 नग मोबाइल फोन
कानूनी कार्रवाई:
सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 655/25, धारा 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 3(5) भा.दं.सं. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।