मैहर।पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं एसडीओपी अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना अमरपाटन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना अमरपाटन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम पटेल उर्फ़ छोटू (22 वर्ष), निवासी ग्राम रिगरा थाना देहात, प्लास्टिक की बोरी में अवैध नशीली कफ सिरप लेकर स्टेडियम के पूर्वी भाग में ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 71 शीशी ONREX कंपनी की नशीली कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब ₹15,265 आंकी गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना अमरपाटन में पहले भी आबकारी एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
शुभम पटेल उर्फ छोटू, पिता ऋषिकुमार पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रिगरा, थाना देहात, जिला मैहर।