दमोह। जिले के हिंडोरिया क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शमशान घाट के पास अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी मशीन और 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।
इस कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी फरहत जहान, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर सहित पुलिस बल मौजूद रहा। खनिज अधिकारी फरहत जहान ने बताया कि जिले में अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है या फिर खनिज विभाग जिले में अवैध खनन पर कोई बड़ी और स्थायी कार्रवाई भी करता है।
Back to top button