सतना l नगर पालिक निगम आयुक्त शेर सिंह मीना द्वारा शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाते रहे हैं।
इसी अनुक्रम में आयुक्त, नगर पालिक निगम सतना द्वारा शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जुबैर हिदायत उल्ला पिता हाजी हिदायत उल्ला, फिरदौस जहाँ मोहम्मद पत्नी इनायत उल्ला ओवैश मोहम्मद मुदस्सिर पिता इनायत उल्ला निवासी वार्ड क्र0 41 पन्नीलाल चौक सतना (म०प्र०) द्वारा मौजा अमौधा कला स्थित आराजी क्र0 763 रकवा लगभग 1.4320 हेक्टेयर, तेरसिया दाहिया पत्नी सीताराम दाहिया, रतिया, लीला दाहिया, संतोष दाहिया पिता सीताराम दाहिया, निवासी पाठक किराना स्टोर के बगल में मेन रोड शुक्लान टोला डिलौरा सतना, तहसील रघुराज नगर जिला सतना म.प्र. मौजा डिलौरा स्थित आराजी क0 1121 कुल रकवा लगभग 0.1620 हे0 एवं रविकांत चतुर्वेदी पिता अवध बिहारी चतुर्वेदी निवासी चांदमारी रोड गली नं0 1 धवारी सतना, तहसील रघुराज नगर जिला सतना म.प्र. मौजा धवारी स्थित आराजी क0 201/1 कुल रकवा लगभग 0.2351 हेक्टेयर आराजी पर निर्मित अवैध कॉलोनी में बनाए गए चिन्हांकन को ध्वस्त किए जाने एवं अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने हेतु अधीक्षण यंत्री नगर पालिक निगम सतना को निर्देशित किया गया है।
Back to top button