
बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिर में चोट थी।
पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया है। कॉन्सर्ट की CCTV फुटेज की भी जांच की जाएगी। सिंगर की पत्नी और बच्चे कोलकाता पहुंच चुके हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद केके की पार्थिव देह को रबीन्द्र सदन लाया गया है। यहीं उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार ने राजकीय सम्मान भी दिया। CM ममता बनर्जी ने भी रबीन्द्र सदन पहुंचकर केके को श्रद्धांजलि दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाम 5 बजे की फ्लाइट से केके की पार्थिव देह को मुंबई ले जाया जाएगा। सिंगर का अंतिम संस्कार कल मुंबई में ही होगा।