अरविंद एजेंसी में क्राइम ब्रांच की रेड: दस्तावेज प्रस्तुत करने तक दुकान को सील
8 बड़े सिलेण्डर के दो छोटे सिलेण्डर जप्त

जबलपुर यशभारत। महामारी के दौर में संजीवनी बनी आक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत के बीच क्राईम ब्रांच को सूचना मिली की पुल नंबर-2 के पास बने मार्केट की दुकान में खाली एवं भरे आक्सीजन सिलेण्डर रखे हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान खोलकर देखा तो 8 बड़े सिलेण्डर के साथ 2 छोटे सिलेण्डर मौके पर मिले। प्राथमिक पूछताछ में पाया गया कि दुकान संचालक कोरोना से संक्रमित हैं। पुलिस ने दुकान संचालक अरविंद श्रीवास्तव से मोबाइल पर संपर्क कर सिलेण्डर के संबंध में पूछताछ की है।थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि दुकान में सिलेण्डर मिलने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों सहित तहसीलदार को दी गई है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार श्याम चंदेल ने सिलेण्डर के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने तक दुकान को सील कर दिया है। बताया जाता है कि अरविंद श्रीवास्तव का आक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई का कार्य करते हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होने दुकान बंद कर दी। दुकान के अंदर पूर्व से ही सिलेण्डर रखे हुए थे।