अमृत महोत्सव : छात्रों एवं जबलपुर के स्टार्टअप को जानने अब मिलेगी आईसीसीसी की कार्यप्रणाली
स्कूल के बच्चे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के भ्रमण के लिए आमंत्रित

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर स्मार्ट सिटी मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव और इसी श्रंखला के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एडं कंट्रोल सेंटर आई ट्रिपल सी में आज 12 बजे दोपहर से स्कूल के बच्चों एवं जबलपुर के स्टार्टअप्स के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी आगंतुकों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा किस तरह से विभिन्न सेवाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए डिजीटल किया गया है विषय पर विस्तृत जानकर दी जाएगी ।
ज्ञातव्य हो कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न सेवाएं संचालित की जा रही है जिसमें ,शिकायत निवारण सेवा , सी एम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग , वीटीएमएस सिस्टम , आईएसबीटी मेट्रो बस की मॉनिटरिंग , स्मार्ट क्लास ,सोलर एनर्जी उत्पादन की जानकारी आदि । आईसीसीसी द्वारा कोविड 19 के दौरान भी अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। गए उन सब के विषय में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी । आईसीसीसी द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान भी किस तरह से कार्य किया गया, इसके विषय में भी जानकारी दी जाएगी । आईसीसीसीसी द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए किस तरह से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कार्य कर रहा है एवं कैसे आप सामान्य जनमानस इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है ,इन सभी विषयों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी । साथ ही साथ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्द्येश बच्चों एवं नवाचार के भाव लिए हुए स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव जानना होगा की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर किस तरह से अपनी सुविधाओं को और बेहतर बना सकता है ।