जबलपुरमध्य प्रदेश

 अमृत महोत्सव : उफनाती नर्मदा में शान से लहराया तिरंगा

कलेक्टर जबलपुर ने भी की सहभागिता, तैरते हुए तिलवारा तक पहुंचे तैराक

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

IMG 20220814 143319

जबलपुर, यशभारत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रही तिरंगा यात्रा में आज रविवार को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले उफ नाती नर्मदा में तैराकों द्वारा अखंड भारत संकल्प लेकर जिलहरीघाट से लेकर तिलवारा घाट तक तिरंगा लिए तैरते हुए यात्रा निकली। खास बात यह रही कि जिलहरी घाट से प्रारंभ तैराकी में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी शामिल हुए और तैरते हुए तिलवारा तक पहुंचे। संभवत: यह पहला मौका होगा जब किसी आयोजन में किसी कलेक्टर ने इस तरह सहभागिता निभाई हो। यहां मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने तैराकों का स्वागत किया। तैराकों में स्त्री-पुरुष और बच्चों से लेकर बूढ़े-बुजुर्ग तक हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए तैरते हुए पहुंचे। संयोजक संजय सिंह यादव, सूत्रधार विवेक सिंह यादव ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार संजय सिन्हा, रवि बाजपेयी सहित, स्वामी अखिलेश्वरानंद, शरद अग्रवाल आदि ने जिलहरीघाट से पूजन-अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ कराया। रास्ते भर श्याम बैंड के वादक राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन बैंड पर बजाते हुए तैराकों के साथ चले। मार्ग में धावकों का जोश देखते ही बन रहा था जो नमज़्दाजी में कलाबाजी खेलते हुए पूरे जोश और खरोश से तैरते हुए तिलवारा तक पहुंचे।
यह रहे तैराक :तैराकों में अशोक ग्रोवर, दीपक असरानी, राजुल दुबे, विनोद मोठहा, राजेश मिश्रा, श्री पांडे, अवितेश खरे, धीरज आनंद, राजकुमार यादव, उमाकांत मालवीय, राम लालवानी, पूनम ग्रोवर, ममता सोनी, योगिता चौकसे, बच्चों में भूमिका गोस्वामी, वंशिका गोस्वामी, निकुंज यादव, उत्कर्ष यादव, पूवीज़् मोठहा आदि तैरते हुए तिलवारा तक पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button