कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
अमीरगंज में चोरी, घर में घुसकर गृहस्थी का सामान ले गए चोर

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक बाद लगातार वारदों घटित हो रही है। ऐसी ही एक वारदात माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमीरगंज में घटित हुई। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि ग्राम अमीरगंज निवासी बंसत चौधरी पिता परदेशी चौधरी के मकान के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने सिलेण्डर, पंलग, सिलाई मशीन, टिल्लू पंप, पुरानी सायकिल, बर्तन, चांदी का कर्धन, पायल, सोने की चेन एवं नगदी 10 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए मसरूके की कीमत 30 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।