अमित खंपरिया के खिलाफ 2 करोड़ 6 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज: टोल प्लाजा में पार्टनर बनने के नाम पर हड़प लिए रुपए

जबलपुर यश भारत। रेत कारोबारी और धोखाधड़ी के कई मामलों में जेल की हवा खा चुके संजीवनी नगर निवासी अमित खंपरिया ने टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर 80 वर्षीय एक बुजुर्ग से 2 करोड़ 6 लाख रुपए हड़प लिए हैं| रुपए हड़पने के बाद अमित खंपरिया ने बुजुर्ग को दरवाजा बंद कर बंदूकधारियों का भय दिखाकर अनुबंध निरस्तीकरण पर जबरदस्ती हस्ताक्षर भी करवा लिए| बुजुर्गों की शिकायत पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई के निर्देश दिए| जिसके बाद पुलिस ने थाना संजीवनी नगर में आरोपी अमित खम्परिया के विरूद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है|
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को गोपीकृष्ण माहेश्वरी निवासी ग्राम सहसीपुर ,पोस्ट खम्हरिया जिला भदौही उत्तरप्रदेश ने लिखित शिकायत की कि उसकी पहचान अमित खम्परिया निवासी संजीवनीनगर गढा से लगभग 3 वर्ष पूर्व आनंद निवासी सैदुपुर (गाजीपुर) जो टोल प्लाजा का व्यवसाय करते थे एवं अमित खम्परिया से पूर्व से परिचित थे, के माध्यम से हुई थी । आनंद तिवारी ने उसे बताया कि अंमित खम्परिया टोल प्लाजा का व्यवसायी हैं उसकी मुलाकात आनंद तिवारी ने अमित खम्परिया से व्यवहारिक तौर पर कराई थी बातचीत होते होते अमित खम्परिया से उसके अच्छे संबंध हो गए अमित खम्परिया ने बातचीत के दौरान बताया कि टोल प्लाजा मे बहुत ही अच्छा मुनाफा होता है तथा मेरे द्वारा कई टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है जिसमे देश के अलग अलग स्थानों के लोग मेरे साथ इन्वेस्टमेंट करते हैं और काफी लाभ कमाते हैं तथा कुछ मंत्री ओैर कुछ अधिकारी भी मेरे परिचित हैं जो मेरे साथ टोल प्लाजा मे इन्बेस्टमेंट करते हैं इस बात से वह अमित खम्परिया से बहुत प्रभावित हुआ । अमित खम्परिया ने उससे कहा कि आप भी मेरे साथ इन्वेस्टमेंट कर लो आपको मैं 15 से 20 प्रतिशत प्रतिमाह का लाभ आपके द्वारा लगाई गई रकम मे दूंगा और लाभ के अलावा जो रकम आप लगाओगे वह टोल प्लाजा अवधि समाप्त होते ही आपको वापस कर दूंगा ।
पीड़ित ने बताया कि उसने अमित खम्परिया की बात मानकर और अच्छा मुनाफा देखकर अपनी जमा एफडी को तोडकर म्यूच्यूअल फंड एवं मेरे पास बैंक मे जमा राशि को मिलाकर अमित खम्परिया के द्वारा बताई गई राशि जो कि कुवंरपुर टोलप्लाजा हेतू एन.एच.ए.आई. 3 करोड़ 38 लाख रुपय जमा करायी गयी जिसमे उसकेे द्वारा 2 करोड़ 6 लाख रूपये आर.टी.जी.एस. के माध्यम से अमित् खम्परिया के बताए गए बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा संजीवनीनगर जबलपुर मे ट्रासफर कर दिये गए । उसके द्वारा ट्रांसफर की गई रकम के अनुसार उसे कुंवरपुर टोल प्लाजा मे अमित खम्परिया द्वारा पार्टनर बनाया जाना था जब अमित द्वारा उसे एग्रीमेंट हेतु जबलपुर स्थित संजीवनीनगर कार्यालय बुलाया गया तो अमित ने बाला की अभी आपको 25 प्रतिशत भागीदार बना रहा हूं उस हिसाब से आपका 84,50,000/-रुपये उक्त टोल प्लाजा हेतू बनता है तो मैने कहा की ठीक है 84,50,000/-रुपये की अमानत राशि के अलावा जो राशि 1,21,50,000/-रुपये मुझसे उक्त टोल प्लाजा हेतू ज्यादा ले ली है वो मुझे वापस कर दो , तो अमित खम्परिया ने कहा कि बाकी के साझेदारों से मुझे पैसा मिलना है पैसे मिलते ही मैं आपके खाते मे 1,21,50,000/-रुपये अंकन (एक करोड इक्कीस लाख पचास हजार रुपये) जो कुंवरपुर टोल प्लाजा हेतू आपकी भागीदारी प्रतिशत के हिसाब से ज्यादा ले लिए गए हैं वह आपके खाते मे 2-4 दिन में वापस कर दुंगा ।उसके और अमित खम्परिया के बीच कुंवरपुर टोल प्लाजा हेतु जो अनुबंधपत्र निष्पादित हुआ था उसकी कंडिका-5 मे स्पष्ट उल्लेखित है कि जो अमानत राशि एन.एच.ए.आई. मे जमा है उक्त राशि एन.एच.ए.आई. व्दारा वापिस होते ही वापिस कर दी जावेगी , किंतु कुंवरपुर टोल प्लाजा की संचालन अवधि समाप्त होने के बाद भी उसके द्वारा दी गई अमानत राशि अमित खम्परिया ने उसे वापिस नही की । जब उसके द्वारा उक्त अमानत राशि वापिस मांगी गई , तो अमित खम्परिया ने उससे कहा कि आप जबलपुर आ जाओ यहां अपने संजीवनीनगर कार्यालय मे आपको हिसाब बताउंगा ।