जबलपुरमध्य प्रदेश
अमरपाटन- NH 30 में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार आवारा पशुओं से टकरा कर हाइवे किनारे घुसी, 5 घायल ; दो गंभीर

सतना यश भारत l अमरपाटन- NH 30 ग्राम मोहारी कटरा के पास तेज रफ़्तार कार आवारा पशुओं से टकरा कर हाइवे किनारे घुस गई lकार में करीब पांच लोग सवार थे जो बुरी तरह घायल हो गए हैंl
जानकारी अनुसार बताया जाता है कि घटना के दौरान दो घायलों की हालत बेहद गंभीर है सभी घायलों को CHC ईलाज बाद संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया जा रहा है वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हैl