
कटनी, यशभारत। शहर में नवरात्र पर्व को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। अगले एक दो दिनों में सडक़ों में लोगोंं की भीड़ उमड़ेगी, जिसको लेकर पुलिस ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। चौराहे-चौराहे पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमे गाइडलाइन से अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नवरात्र पर्व के दौरान सडक़ों मेंं बढऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस ने अनूठी पहल की है। यातायात पुलिस अब बाइक से शहर की सडक़ों में पेट्रोलिंग करेगी। बाइक में दो आरक्षक पूरे समय शहर की सडक़ों में घूमकर यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास करेंगे। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि दुपहिया वाहन को इस तरह तैयार किया गया है, जिसमे सायरन और लाइटिंग के साथ ही वायरलेस सेट भी लगाया गया है। बाइक में दो आरक्षक शहर की सकरी गलियों में घूमकर न केवल पेट्रोलिंग करेंगे, बल्कि यातायात को नियंत्रित करते हुए उसे सुचारू बनाएंगे।