अब तक 19 हत्याएं, एक दर्जन ब्लाइंड मर्डर, सभी का खुलासा, 2023 के मुकाबले 2024 में हत्या की वारदातों में आई कमी

कटनी, यशभारत। बीत रहे साल 2024 में नवंबर महीने तक जिले में हत्या की 19 वारदातें घटित हुई है। 2023 की बात करें तो हत्या की वारदातों के ग्राफ में कमी आई है। जिससे पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। आंकड़ों की बात करें तो 2023 में हत्या की 32 वारदातें घटित हुई थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा 20 से भी कम है। पुलिस के लिए राहत की बात यह रही कि सभी 19 मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेजा चुका है। इसमे से एक दर्जन से अधिक अंधे हत्याकांड थे, जिनका पर्दाफाश पुलिस ने 48 से 72 घंटे के बीच किया।
बीत रहे साल 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान तीन महीने तक जिले की पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही, जिसके चलते इस साल कोई बड़ी वारदात घटित नहीं हो पाई। जनवरी से लेकर नवंबर तक पुलिस के अपराधिक आंकड़े बता रहे हैं कि इस साल हत्या के साथ ही हत्या के प्रयास, गृहभेदन, चोरी, बलात्कार एवं गंभीर किस्म के अपराधों में कमी आई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और कॉम्बिंग गश्त के दौरान आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट एवं पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
चोरी और बलात्कार के मामला मेंं आई गिरावट
जिले में चोरी और बलात्कार के मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक कई मामलों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, हालांकि चोरी के कई मामले ऐसे भी रहे, जिसमे पुलिस ने आरोपियों को पहले पकड़ा और बाद में एफआईआर दर्ज की। कुछ इसी तरह का हाल बलात्कार के मामलों में रहा। ड्ड